कहीं आपको धोखे में रखकर तो नहीं बेचा जा रहा चोरी का स्मार्टफोन; सिर्फ एक मैसेज सामने ला देगा पूरी सच्चाई, Poori Jankaari
कम बजट होने के कारण कुछ लोग पुराना फोन खरीद लेते हैं। मॉडल और कंडीशन के हिसाब से कुछ महीने पुराना फोन कम कीमत में तो कुछ लगभग आधी कीमत में मिल जाता है। लेकिन पुराना मोबाइल खरीदते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अब चोर भी हाईटेक हो गए हैं। कई बार झूठ बोलकर या धोखे में रखकर तो कई बार सॉफ्टवेयर की मदद से IMEI नंबर से छेड़छाड़ करके फोन बेच दिया जाता है और ये सौदा आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है, क्योंकि चोरी को फोन खरीदने भी अपराध है।
अगर आप सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने जा रहा हैं तो आपको भी थोड़ा स्मार्ट होने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप कुछ ही सेकंड में पता लगा लेंगे कि जो फोन आप खरीदने जा रहे हैं कहीं वो चोरी का तो नहीं या उसके IMEI नंबर को छोड़छाड़ को नहीं की गई हैं.
1. सबसे पहले जो फोन खरीदने जा रहे हैं उसका IMEI नंबर निकालें। किसी भी फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए *#06# डायल करें। डायल करते ही फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा। डुअल सिम फोन है तो दो IMEI नंबर दिखाई देंगे। किसी एक IMEI नंबर को नोट कर लें। 2. अब टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए मैसेज आइकन पर क्लिक करें। टाइप करें KYM और एक स्पेस देकर IMEI नंबर टाइप करें। अब इसे 14422 पर सेंड कर दें।3. सेंड करते ही थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा (जैसा नीचे दिखाई दे रहा है) जिसमें फोन के बारे में सारी डिटेल होगी। इसमें IMEI नंबर के साथ मैन्युफैक्चरर का नाम, बैंड्स की डिटेल, ब्रांड का नाम और फोन का मॉडल नंबर दिखाई देगा। इसे आप फोन से मैच कर सकते हैं कि क्या वाकई इसी फोन की डिटेल्स शो हो रही हैं। अगर मैच हो रही है तो इससे ये पता चलता है कि फोन के IMEI नंबर से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। ऐसे में आप फोन खरीदने का डिसीजन ले सकते हैं।
नोट- लेकिन अगर मैसेज में Invalid/Black-listed/Already-In-USe/Duplicate लिखा आए, तो फोन को बिल्कुल भी न खरीदें।