शारजाह (Sharjah) में सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाकर भी जीती मुंबई; धोनी के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि; दोनों मैचों में फील्डर्स ने दिखाया दम

आईपीएल के दूसरे डबल हेडर में कई कीर्तिमान बने। पहले मैच में शारजाह के छोटे मैदान में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन का सबसे छोटा (209 रन) का टारगेट दिया। इसके बाद भी हैदराबाद टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।

वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की। वे आईपीएल में 100 कैच करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। धोनी से आगे सिर्फ कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (103 कैच) हैं। हालांकि, दोनों ही मैचों में फील्डर्स का दम देखने को मिला।

मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 67 रन की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई के खिलाफ राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए।
मुंबई के राहुल चाहर ने बाउंड्री पर हैदराबाद के प्रियम गर्ग का शानदार कैच पकड़ा।
मुंबई के हार्दिक पंड्या ने भी फील्ड में लाजवाब प्रदर्शन किया।
शारजाह की गर्मी को झेलने के लिए प्लेयर्स को बर्फ और ठंडे पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।
मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ओनर कलानिधि मारन और काव्या मारन अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे।
मैच के दौरान वीवीआईपी गेस्ट।
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ के साथ पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने फोटो खिंचवाने का मौका नहीं छोड़ा।
चेन्नई और पंजाब मैच के दौरान मौजूद फैंस।
चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए।
चेन्नई के केदार जाधव ने शानदार कैच लपका।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बने।
चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 83 रन की नाबाद पारी खेली।
फाफ डु प्लेसिस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने नाबाद 87 रन की पारी खेली।
For More Visit

Previous Post Next Post