मोटोरोला ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर मोटो G9 पावर स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के अन्य फोन को चुनौती देने के लिए इसे लॉन्च किया है, साथ ही इसके जरिए कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है।
कंपनी ने इसका एकमात्र वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 12 हजार से कम है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं मोटोरोला के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।
मोटो G9 पावर: कितनी है कीमत?
- फोन के एकमात्र 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोन मेटेलिक सेज और इलेक्ट्रिक वायलेट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- फ्लिपकार्ट फोन पर 11450 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन/मॉडल पर निर्भर करेगी।
मोटो G9 पावर: फोन में क्या है खास
पहला: बड़ी बैटरी
- मोटो के इस किफायती फोन में 6000 एमएएच बैटरी दी गई है, जो इसे प्राइस पॉइंट के हिसाब से काफी बढ़िया है।
- बैटरी 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 60 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
- यानी ट्रैवल कर रहे हो या कुछ और काम, बार-बार फोन चार्ज करने का टेंशन नहीं रहेगा।
दूसरा: बड़ा डिस्प्ले
- फोन में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन में अल्ट्रा-वाइड एचडी प्लस आईपीएस टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है।
- पंच होल कटआउट होने की वजह से फोन में अच्छा-खास व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल जाता है, यानी मूवी देखने हो या गेम खेलना हो, बड़ा डिस्प्ले होने से काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे
तीसरा: दमदार कैमरा
- फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे और एक एलईडी फ्लैश लगा है, जो दिखने में आईफोन का फील देता है। फोन में जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
- रियर कैमरे में ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कम्पोजीशन, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, नाइट विजन, हाई-रेज जूम, एचडीआर, टाइमर, एआर स्टिकर, एक्टिव फोटोज, सिनेमोग्राफ, मैनुअल मोड, पोर्ट्रेट मोड, कटआउट, स्पॉट कलर, पैनोरमा, लाइव फिल्टर, रॉ फोटो आउटपुट, वॉटरमार्क, बर्स्ट शॉट, बेस्ट शॉट, गूगल लेंस इंटीग्रेशन और स्लो मोशन वीडियो, टाइमलैप्स वीडियो, हाइपरलैप वीडियो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में ऑटो स्माइल कैप्चर, पोर्ट्रेट मोड, फेस ब्यूटी, एचडीआर, मैनुअल मोड, वॉटरमार्क, बर्स्ट शॉट, बेस्ट शॉट, फोटो मिरर, एक्टिव फोटो, लाइव फिल्टर, रॉ फोटो आउटपुट, स्पॉट कलर, ग्रुप सेल्फी, जेश्चर सेल्फी, फ्रंट कैमरा वीडियो सॉफ्टवेयर: टाइमलैप्स वीडियो, हाइपरलैप वीडियो जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है।
मोटो G9 पावर: बाजार में किससे होगा मुकाबला?
- वैसे तो इस प्राइज रेंज में कई सारे स्मार्टफोन उपलब्ध है लेकिन 11999 रुपए के मोटो G9 पावर का मुकाबला इसी कीमत के रेडमी नोट 9 (4GB+64GB वैरिएंट) से है।
- हालांकि, रेडमी नोट 9 के अन्य दो वैरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB थोड़े महंगे हैं। चलिए टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन आगे हैं...
मोटो G9 पावर | रेडमी नोट 9 | |
डिस्प्ले साइज | 6.8 इंच | 6.53 इंच |
डिस्प्ले टाइप | HD+ IPS TFT LCD | FHD+ AMOLED |
ओएस | एंड्रॉयड 10 | एंड्रॉयड 10 |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 | मीडियाटेक हीलियो G85 |
रैम+स्टोरेज | 4GB+64GB | 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB |
रियर कैमरा | 64MP+2MP+2MP | 48MP+8MP+2MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP | 13MP |
बैटरी | 6000 mAh | 5020 mAh |
कीमत | 4GB+64GB: 11999 रु. |
4GB+64GB: 11999 रु., 4GB+128GB: 13499 रु. 6GB+128GB: 14999 रु. |
कलर | मेटेलिक सेज, इलेक्ट्रिक वायलेट | एक्वा ग्रीन, आर्टिक व्हाइट, पेबल ग्रे, स्कारलेट रेड, शेडो ब्लैक |
- बेसिक स्पेसिफिकेशन कंपेयर करें, तो देखा जा सकता है कि एक जैसी कीमत होने के बावजूद मोटो G9 पावर कई मायनों में रेडमी नोट 9 आगे हैं.
- टेबल में देखें, तो डिस्प्ले के मामले में मोटो G9 पावर, 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ रेडमी नोट 9 से काफी बेहतर है, हालांकि नोट 9 में एमोलेड डिस्प्ले है।
- रैम+स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो मोटो G9 पावर में जहां सिर्फ एक ही वैरिएंट मिलेगा, वहीं रेडमी नोट 9 में कई सारे विकल्प चुने जा सकते हैं, बशर्ते आप ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार हों।
- कैमरा रेडमी नोट 9 में ज्यादा हैं लेकिन 64 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ यहां मोटो G9 पावर बेहतर नजर आता है। सेल्फी के लिए भी मोटो में ज्यादा पावर का लेंस मिलेगा।
- बैटरी की बात करें तो 6000 एमएएच बैटरी के साथ मोटो G9 पावर यहां काफी बेहतर है, क्योंकि रेडमी नोट 9 में सिर्फ 5020 mAh बैटरी मिलती है।
- यानी अगर 12 हजार से कम का बजट है और मोटो G9 पावर और रेडमी नोट 9 के बीच कंफ्यूज हैं, तो यहां मोटो G9 पावर के साथ जाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kkh5FJ