कुछ दिन पहले ही शाओमी ने अपना लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर को लॉन्च किया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं, और दोनों ही 12 हजार से कम के प्राइज बैंड में उपलब्ध हैं। सस्ता स्मार्टफोन अपनी दमदार स्पेसिफिकेशन के वजह से सुर्खियों में है जैसे की इसकी 6000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं रेडमी के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।
रेडमी 9 पावर: कितनी है कीमत?
- भारत में रेडमी 9 पावर दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए जबकि 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
- स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक शामिल हैं।
- यह अमेजन के साथ-साथ एमआई डॉट कॉम पर ऑनलाइन और एमआई होम्स, एमआई स्टूडियोज और एमआई स्टोर्स के माध्यम से ऑफलाइन उपलब्ध होगा।
- फोन की पहली सेल 22 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। ।
रेडमी 9 पावर: फोन में क्या है खास
पहला: बड़ी बैटरी
- फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में 22.5W चार्जर) को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी तीन साल तक बिना किसी परेशानी के काम करेगी।
- बैटरी में अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड समेत रिवर्स चार्ज सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फुल चार्ज में इसमें 695 घंटे का स्टैंडबाय टाइम/215 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम/13.5 घंटे गेमिंग, 26 घंटे वीडियो प्लेबैक/45 घंटे कॉलिंग या 10 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
दूसरा: डिजाइन और फीचर्स
- फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें से फेरी रेड कलर काफी अलग दिखता है।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- फोन में स्प्लैश प्रूफ नैनो कोटिंग की गई है, जो पानी की हल्की बौछारों से फोन को सुरक्षित रखता है।
- स्क्रैच और डैमेज से बचाने के लिए फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
- आंखों सुरक्षित रहे इसके लिए फोन को TUV Rheinland (लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन) सर्टिफाइड रीडिंग मोड मिलता है।
- खास बात यह है कि फोन में जंग रोधी पोर्ट और ऑटो क्लीनिंग स्पीकर्स दिए गए हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आई-आर ब्लास्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है।
तीसरा: दमदार कैमरा
फोन में चार कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। कैमरे में मूवी फ्रेम, टाइम लैप्स, नाइट मोड और कलर फोकस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
रेडमी 9 पावर: बाजार में किससे होगा मुकाबला?
इस प्राइस बैंड में काफी सारे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन बाजार में इसके क्लोज कॉम्पीटीटर के तौर पर रियलमी नारजो 10 को देखा जा रहा है। नारजो 10 सिर्फ एकमात्र 4GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है, वहीं रेडमी 9 पावर के टॉप (4GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। चलिए टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं एक जैसी कीमत में कौन बेहतर है...
रेडमी 9 पावर | रियलमी नारजो 10 | |
डिस्प्ले साइज | 6.53 इंच | 6.5 इंच |
डिस्प्ले टाइप | FHD+ IPS | HD+ LCD |
ओएस | एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 | एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 | मीडियाटेक हीलियो G80 |
रैम+प्रोसेसर | 4GB+64GB, 4GB+128GB | 4GB+128GB |
रियर कैमरा | 48MP+8MP+2MP+2MP | 48MP+8MP+2MP+2MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP | 16MP |
बैटरी | 6000mAh विद 18W | 5000mAh विद 18W |
कीमत |
4GB+64GB: 10,999 रु. 4GB+128GB: 11,999 रु. |
4GB+128GB: 11,999 रु. |
- टेबल कम्पेरिजन देखकर कहा जा सकता है, दोनों ही फोन एक दूसरे के तगड़े कॉम्पीटिटर हैं।
- डिस्प्ले दोनों में ही लगभग एक समान है। रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच का डिस्प्ले है तो नारजो 10 में 6.5 इंच का, यानी इसमें मामूली सा अंतर है।
- रियर कैमरा सेंसर दोनों ही फोन में एक समान है, बस सेल्फी कैमरे में थोड़ा अंतर है। सेल्फी कैमरा के मामले में 16 मेगापिक्सल लेंस के साथ नारजो 10 आगे है।
- बैटरी की बात करें, तो 6000 एमएएच बैटरी के साथ रेडमी 9 पावर काफी आगे है, जबकि नारजो 10 में 5000 एमएएच बैटरी है, दोनों में ही 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
- यानी 11999 हजार के बजट में रेडमी 9 पावर और रियलमी नारजो 10, दोनों ही यहां तगड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में यहीं बैटरी प्राथमिकता है तो रेडमी के साथ और यदि सेल्फी कैमरा प्राथमिकता है तो रियलमी के साथ जाया जा सकता है।
For More : VISIT