https://ift.tt/3n8t7R6 ड्राइविंग के दौरान आपके हाथों को आराम देगा आर्मरेस्ट, ऑर्गेनाइजर का काम भी करेगा; कीमत 700 रुपए से शुरू

इन दिनों महंगी और लग्जरी कारों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट दिया होता है। लॉन्ग ड्राइव के दौरान हाथों के आराम के लिए आर्मरेस्ट जरूरी होता है। हालांकि, कई पुरानी कारों में या फिर नई कार के बेस वैरिएंट में आर्मरेस्ट नहीं मिलता। ऐसे में इसे आप अलग से भी कार में फिक्स कर सकते हैं। इनकी कीमत काफी कम होती है। इनसे हाथों को आराम तो मिलता ही है, इनमें दिया बॉक्स ऑर्गेनाइजर का काम भी कर करता है।

क्या होता है आर्मरेस्ट?
ड्राइवर और फ्रंट सीट के बीच हैंडब्रेक वाली जगह पर एक बॉक्स फिक्स कर दिया जाता है। ये बॉक्स आर्मरेस्ट का काम करता है। इस पर ड्राइवर अपने लेफ्ट और पैसेंजर अपने राइट हैंड को रख सकते हैं। लॉन्ग ड्राइविंग के दौरान अक्सर एक हाथ हवा में रहता है जिससे पैसेंजर अनकम्फर्टेबल होने लगता है। इस आर्मरेस्ट में एक बॉक्स भी होता है, जिसमें जरूरी सामान रखा जा सकता है। इन दिनों कार कंपनियां टॉप वैरिएंट में इसका इस्तेमाल करती हैं।

आर्मरेस्ट की खासियत...

  • आर्मरेस्ट से ड्राइवर और पैसेंजर इस डिवाइस के काफी कम्फर्टेबल हो जाता है
  • इससे कार कंपनी का लोगो रहता है जिससे कार का लुक भी बेहतर हो जाता है
  • ये एडजेस्टेबल होते हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से आगे-पीछे मूव कर सकते हैं
  • इनमें एक बॉक्स होता है जिसमें खुले पैसे, चाबी या दूसरा छोटा सामान रख सकते हैं
  • आर्मरेस्ट के नीचे का हिस्सा ओपन रहता है जिससे हैंडब्रेक लगाने में प्रॉब्लम नहीं होती
  • इसकी फिटिंग करना आसान होता है, आप घर पर इसे लगा सकते हैं

आर्मरेस्ट की कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इनकी कीमत 700 रुपए से शुरू हो जाती है। आपकी गाड़ी के मॉडल और कंपनी के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ जाती है। लगभग सभी मॉडल के आर्मरेस्ट अब मार्केट में मिल जाते हैं। आप इन्हें ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Armrest for Maruti Suzuki Alto 800 or Small Car Just Rs. 700


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/341XiC6
Previous Post Next Post