WHO ने कहा- इम्युनिटी पासपोर्ट जारी करने की सिफारिश नहीं, ई-वैक्सीन सर्टिफिकेट पर विचार जारी

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने साफ किया है कि उसने यात्रा के लिए इम्युनिटी पासपोर्ट जारी करने की सिफारिश नहीं की है। कुछ देश कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को इस तरह के पासपोर्ट जारी कर रहे हैं। इसकी जगह WHO ई-वैक्सीन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।

कोपनहेगन में WHO के एक मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा- हम कोविड-19 के रिस्पॉन्स में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं। ई-वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट इनमें से एक है। इधर, दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.52 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी को यूरोपीय देशों को एकजुट करने के लिए जाना जाता है। वे 1974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे। उन्हें कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी। स्वस्थ होने के बाद वे घर आ गए थे। बुधवार को उन्हें अचानक दिक्कत हुई। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार ने बताया कि वेलेरी कोरोना संक्रमित थे।

अमेरिका में अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका में बुधवार को संक्रमण से 2 हजार 957 लोगों की मौत हो गई। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह 15 अप्रैल के बाद एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। 15 अप्रैल को एक दिन में कुल 2 हजार 607 लोगों की मौत हुई थी।

इंटरपोल की चेतावनी
इंटरपोल ने बुधवार रात एक ग्लोबल अलर्ट जारी किया। इसमें सभी देशों से कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में कुछ लोग संगठित अपराध में शामिल हो रहे हैं और ये नकली कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर सकते हैं। पेरिस मुख्यालय से जारी बयान में एजेंसी ने कहा कि उसने इस बारे में 194 देशों को अलर्ट जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि वे इस बात को तय करें कि किसी तरह की नकली वैक्सीन लोगों तक न पहुंच पाए। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखें। इसके लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और जांच एजेंसियों के बीच तालमेल होना जरूरी है।

ब्राजील की तैयारी
ब्राजील कोविड-19 को रोकने के लिए कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे सकता है। देश के हेल्थ रेग्युलेटर एनविसा ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनविसा ने कहा कि वो इस बारे में तमाम सरकारी एजेंसियों और हेल्थ मिनिस्ट्री के संपर्क में है। एजेंसी ने कहा- हम फिलहाल हर केस पर नजर रख रहे हैं और हमारे यहां वैक्सीन ट्रायल्स भी आखिरी चरण में हैं। हालांकि, हमारे पास अब तक अप्रूवल के लिए कोई अर्जी नहीं आई है।

एस्ट्राजेनिका, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर और साइनोवैक कंपनियां ब्राजील में फेज-3 ट्रायल्स कर रही हैं। इस बीच ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वो वैक्सीनेशन के लिए रणनीति तैयार कर रही है। यह सबसे पहले हेल्थ वर्कर और 75 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 14,387,918 280,989 8,478,718
भारत 9,556,881 138,946 8,998,066
ब्राजील 6,445,691 174,647 5,698,353
रूस 2,375,546 41,607 1,859,851
फ्रांस 2,244,635 53,816 165,563
स्पेन 1,693,591 46,038 उपलब्ध नहीं
यूके 1,674,134 60,113 उपलब्ध नहीं
इटली 1,664,829 58,038 846,809
अर्जेंटीना 1,440,103 39,156 1,268,358
कोलंबिया 1,334,089 37,117 1,225,635


For More : VISIT


Previous Post Next Post