एक्ट्रेस का डेडिकेशन:'जहां चार यार' के सेट पर घायल हुईं पूजा चोपड़ा, जख्‍मी हाल में भी शूट जारी रखा

 

Pooja Chopra Accident on Set

'कमांडो' फेम पूजा चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'जहां चार यार' के सेट पर घायल हो गईं हैं। चोट लगने के बावजूद उन्‍होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी है। फिल्म के सेट पर मौजूद सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि उनका होंठ जख्‍मी हो गया है।


पूजा ने किया शूट को वापस रिज्‍यूम


सूत्रों ने बताया, "स्‍वरा भास्‍कर के साथ उनका एक हाथापाई का सीन था। उस सीन के दौरान गलती से पूजा के होंठ जख्‍मी हो गए। घाव गहरे थे, मगर पूजा ने शूट नहीं रोका। उन्‍होंने पेन किलर लेकर शूट वापस रिज्‍यूम कर दिया।" दरअसल कोरोना माहौल के चलते शूटिंग वैसे ही खतरे में है। ऐसे में किसी और प्रॉब्‍लम से शूट न रुके, उसे एन्‍श्‍योर किया जा रहा है। वहीं इस बात का ख्‍याल खुद कलाकार भी रख रहे हैं। पूजा ने भी वही किया और अपने जख्‍म को परे रख कर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।


विनोद बच्‍चन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं


पूजा फिल्म की शूटिंग के लिए आठ अप्रैल को ही गोआ गईं थीं। अभी वहां उनका 20 से 22 दिनों तक का शूट बाकी है। फिल्म का एक शेड्यूल ऑलरेडी लखनऊ में पूरा हो चुका है। ऐसे में अगर वो शूट रोकतीं तो फिल्म का पूरा सेटअप बिखर जाता। इसलिए उन्‍होंने अपने चोट की परवाह फिलहाल छोड़ दी है। यह नेटफ्ल‍िक्‍स की फिल्‍म है जिसे विनोद बच्‍चन प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं कमल पांडे इसे डायरेक्‍ट कर रहे हैं।


For More Visit


Previous Post Next Post