राजस्थान में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल:राज्य में पहली बार 4 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले, 10 दिन में 3 गुना हुई संक्रमण की रफ्तार; जयपुर समेत 4 जिलों में हालात बेकाबू

 

Rajasthan mein Corona ke Case badhe halat gambheer
Rajasthan mein Corona ke Case badhe halat gambheer

राजस्थान में अब कोरोना कंट्रोल से बाहर हो गया है। यहां पहली बार 4 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। 24 घंटे में 4401 नए मरीज मिले हैं, जबकि 18 लोगों की जान चली गई। जयपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ज्यादा केस मिले हैं। राज्य के 33 जिलों में से ये इन चार जिलों में ही 54 फीसदी मरीज मिले हैं।


बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने जयपुर में प्रसिद्ध आमेर स्थित शिलामाता मंदिर में नवरात्रि पर बंद करने का फैसला लिया है। कोरोनाकाल में ये तीसरी बार ऐसा होगा जब श्रद्धालु माता के दर्शन नवरात्रि में नहीं कर सकेंगे।


राज्य में बीते 10 दिन के अंदर कोरोना की रफ्तार 3 गुना तक बढ़ गई। एक अप्रैल को राज्य में 1350 केस मिले थे, जो धीरे-धीरे बढ़कर अब 4 हजार के पार हो गए। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 7.85% पहुंच गई। यानी हर 100 में से 7 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। जो खतरे के निशान से ऊपर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक किसी भी शहर में पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा पहुंच रही है, तो वह घातक मानी गई है।


इन शहरों में हालात बेकाबू


प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जिन शहरों में हालात बेकाबू हो रहे हैं, उनमें जयपुर, जोधपुर के अलावा उदयपुर, कोटा, राजसमंद, भीलवाड़ा और डूंगरपुर शामिल हैं। आज सबसे ज्यादा 657 संक्रमित केस जयपुर में मिले हैं। इसके बाद जोधपुर, कोटा में 599-599, उदयपुर में 527 और भीलवाड़ा में 258 केस मिले हैं। इनके अलावा झालावाड़, अजमेर, अलवर, धौलपुर, डूंगरपुर और राजसमंद ऐसे जिले है, जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से ज्यादा हैं।


3,800 से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े, 18 मरीजों की गई जान


राज्य में कोरोना केसों के साथ-साथ एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। आज राज्य में 562 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि नए एक्टिव केस 3,839 जुड़ गए। इसके बाद अब राजस्थान में एक्टिव केस 27 हजार 906 पर पहुंच गए। इधर, जोधपुर में 5, उदयपुर में 4, बांसवाड़ा में 2, जबकि भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, जालौर, झुंझुनूं, पाली और सिरोही में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।


For More Visit



Previous Post Next Post