पिछले 45 दिनों में संक्रमण के सबसे कम 1.73 लाख नए मामले, 3617 की मौत


देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. शनिवार को एक बार फिर 2 लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 45 दिन में सबसे कम नए मामले दर्ज हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 13 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. 13 अप्रैल को  1,61,736 कोरोना मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, 24 घंटे यानी एक दिन में 3,617 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. 

नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2.77 करोड़ (2,77,29,247) के पार निकल गए हैं. अब तक कुल 3,22,512 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 8.36 प्रतिशत पर है. यह लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से नीचे है.

भारत में कोरोना से रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों के मुकाबले काफी अधिक है. लगातार 16वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,84,601 मरीज संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं. देश में एक्टिव मरीज 22,28,724 रह गए यानी इतने लोगों का अभी संक्रमण का इलाज चल रहा है.  


देश में कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीन अभियान पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 30,62,747 खुराक लोगों को दी गई हैं जबकि अब तक कुल 20 करोड़ से ज्यादा (20,89,02,445) से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 20,80,048 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

For More : VISIT


Previous Post Next Post