गर्मी से बेसुध हो सड़क किनारे गिर पड़ी मां, तो रोने लगा बच्चा, महिला कॉन्स्टेबल ने किया कुछ ऐसा, जीता लोगों का दिल


दुनिया में इंसानियत से बड़ी कोई दूसरी चीज नहीं है. सोशल मीडिया पर भी ऐसी बहुत सी चीजें सामने आती रहती हैं, जो हमारे लिए इंसानियत की मिसाल पेश करती हैं. इन दिनों एक ऐसी ही फोटो वायरल हो रही है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल हो रही इस फोटो में एक महिला कांस्टेबल (Woman Constable) बीच सड़क एक बेसहारा महिला की मदद करते हुए नजर आ रही है, जो देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा.

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कांस्टबेल सड़क पर बेहोश पड़ी एक महिला को पानी पिला रही है. जो भी ये तस्वीर देख रहा है वह भावुक हो गया. बताया जा रहा है कि यह फोटो उत्तर प्रदेश की है. जहां एक कांस्टेबल गश्त पर थी. इसी दौरान उसकी नजर गर्मी से बेसुध हुई सड़क किनारे गिरी एक महिला पर पड़ी. महिला के पास ही उसका मासूम बच्चा बैठकर रो रहा था. महिला कांस्टेबल ने तुरंत उसे पानी पिलाया और उसका मुंह धुलाया. तब जाकर महिला को होश आया.

इस तस्वीर को ट्विटर पर ‘SACHIN KAUSHIK' ने शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ मां गर्मी से बेसुध हुई और सड़क किनारे गिर पड़ी. यह नन्हा मासूम पास बैठा रो रहा था. गश्त कर रही रीना की नजर पड़ गयी. रीना ने पानी लाकर उसका मुंह धुला, पानी पिलाया और फिर होश में आने के बाद महिला को घर भिजवाने का भी प्रबंध किया.'

इस फोटो पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘ प्रशंसनीय कार्य किया रीना ने! #ISaluteHer. हैरानी और दुख की बात है कि किसी स्थानीय व्यक्ति या आस पास से गुजरने वाले लोगों ने मदद नहीं की.' ये फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग फोटो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं, साथ ही महिला कॉन्सटेबल रीना की तारीफ भी कर रहे हैं.

For More : VISIT

Previous Post Next Post