पेट्रोल-डीजल पर 12 गुना टैक्स बढ़ाकर जनता से लूट का जरिया बना रही सरकार : प्रियंका गांधी


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज टैक्स (उत्पाद शुल्क) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल औऱ डीजल पर टैक्स 12 गुना बढ़ाकर जनता से लूट की जा रही है. कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जब वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 101 डॉलर प्रति बैरल थीं, उस समय देश में लोगों को पेट्रोल 66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 51 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था. उस समय केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 9 रुपये जबकि डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूल रही थी.लेकिन वर्ष 2021 में केंद्र सरकार आपसे प्रति लीटर पेट्रोल पर 33 रुपये और डीजल पर 32 रुपये टैक्स वसूल रही है. बीजेपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 12 गुना उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है.

For More : VISIT


Previous Post Next Post