ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अध‍िकारी की जीत को कलकत्ता हाईकोर्ट में दी चुनौती


पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी नेता शुभेंदु अध‍िकारी की जीत को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि चुनाव आयोग ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर फिर से मतगणना कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को खारिज कर दिया था. 2 मई को हुई मतगणना में शुभेंदु अध‍िकारी के हाथों हारने के बाद ही ममता बनर्जी ने कोर्ट जाने का फैसला किया था. मतगणना के एक दिन बाद, उन्होंने दावा किया था कि निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना की निगरानी करने वाले चुनाव अधिकारी को धमकी दी गई थी.

अपने मोबाइल पर एसएमएस पढ़ते हुए ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा था, "मुझे किसी से एक एसएमएस मिला जिसमें नंदीग्राम के रिटर्निंग ऑफिसर ने किसी को लिखा है कि अगर वह फिर से गिनती की अनुमति देता है तो उसकी जान को खतरा होगा. मैं पुनर्गणना का आदेश नहीं दे सकता. मेरा परिवार बर्बाद हो जाएगा. मेरी एक छोटी बेटी है."

For More : VISIT

Previous Post Next Post