दिल्ली में कल से बार खुल सकेंगे, रेस्तरां को ज्यादा वक्त तक खोलने समेत कई तरह की ढील मिलेगी


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlock) के चौथे हफ्ते यानी कल सोमवार से कई और क्षेत्रों में राहत मिलने वाली है. केजरीवाल सरकार (Delhi Govt) ने अनलॉक के तहत दिल्ली में 50 पर्सेंट सिटिंग कैपिसिटी के साथ बार शुरू करने की इजाजत दी है. दिल्ली में बार (Delhi Bars) 50% सीटिंग क्षमता के साथ दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. दिल्ली में अभी तक रेस्टोरेंट्स (Delhi Restaurants) 50% सिटिंग क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल रहे थे.

नई व्यवस्था के साथ अब सोमवार से रेस्टोरेंट्स 50% सीटिंग क्षमता के साथ सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक खुलेंगे, यानी 4 घंटे रेस्टोरेंट्स का समय बढ़ाया गया है. रेस्टोरेंट और बार मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि महामारी को लेकर जो भी एसओपी और गाइडलाइंस हो, उसको हर हाल मे फॉलो किया जाए.
केजरीवाल सरकार ने कल सोमवार से शुरू हो रहे अनलॉक के चौथे हफ्ते में पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने की इजाजत भी दे दी है. आउटडोर योग एक्टिविटीज को भी मंजूरी दी गई है.

अभी तक इन जगहों पर मिली राहत
साप्ताहिक बाजार में केवल 50 पर्सेंट वेंडर्स के साथ एक दिन में केवल एक ही साप्ताहिक बाजार चलाने की मंजूरी
  • सड़क किनारे बाजार लगाने की अनुमति नहीं
  • कॉलोनियों और रेजिडेंशियल कॉम्प्लैक्स की दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल रही हैं
  • पिछले अनलॉक की घोषणा में सैलून भी खोलने की मंजूरी मिल चुकी है
  • मेट्रो संचालन, कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्री खोलने की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है
  • मेट्रो और डीटीसी बसों में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसिटी के नियम के साथ लोग सफर कर रहे हैं
  • ऑटो और ई-रिक्शा में दो सवारी को ले जाने की इजाजत
  • प्राइवेट दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाने की इजाजत
  • दिल्ली सरकार के दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम हो रहा है
  • सरकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए अधिकारी 100 फीसदी काम करेंगे.
For More : VISIT

Previous Post Next Post