कोवावैक्स टीके को 2 माह में मिल सकती है मंजूरी, कोविशील्ड के मुकाबले ज्यादा कीमत के आसार


भारत में कोरोना की वैक्सीन कोवावैक्स (Novavax) को दो महीने के भीतर मंजूरी मिल सकती है, लेकिन इसकी कीमत कोविशील्ड (Covishield)के मुकाबले ज्यादा रहने के आसार हैं. अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने यह वैक्सीन तैयार की है, जो कोविड के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी मानी जाती है, लेकिन डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) पर इसके असर का अभी तक डेटा उपलब्ध नहीं है. नोवावैक्स के सीईओ स्टैनले एर्क (Novavax CEO Stanley Erck) ने यह जानकारी दी. एर्क ने कहा कि जुलाई से सितंबर के बीच इस वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल सकती है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post