India vs New Zealand WTC Final Live Score: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा


भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल के तहत साउथंप्टन में बारिश के कारण शुक्रवार को पहले दिन का खेल  रद्द होने के बाद करोड़ों फैंस के लिए अच्छी खबर है. मैच के दूसरे दिन मैदान पर धूप खिली हुई है और आज पूरे दिन खेल खेले जाने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  वहीं, खबर यह भी है दूसरे और तीसरे सेशन में खेल 15-15 मिनट बढ़ा दिया गया है और आज 90 की जगह 98 ओवरों का खेल होगा. ऐसा पहले दिन बर्बाद हुए खेल के नुकसान की भरपायी के लिए किया गया है. पहले दिन शुक्रवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती थी, बर्बाद हुआ पहले दिन का खेल 23 जून को रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि मैच भारतीय समयानुसार तीन बजे से खेला जाएगा. बहरहाल, गावस्कर की भविष्यवाणी के उलट भारत ने अपनी फाइनल इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और एक दिन पहले घोषित इलेवन को बरकरार है. मतलब यह है कि भारत पेसरों के मदगार हालात में दो स्पिनरों के साथ खेलेगा. कितना भला होगा, यह समय ही बताएगा. फिलहाल आप दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें.  

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, कायले जैमिसन, नील वैगनर, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट

वहीं पहले दिन की बात करें, तो सुबह से ही नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के कारण शुक्रवार के पूरे दिन के खेल पर पानी फिर गया! आखिरी बार भारतीय समयानुसार बारिश रुकने पर 7:30 बजे अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद दिन का बाकी खेल रद्द करने का फैसला किया. मुआयने से पहले दो सेशन मतलब 60 ओवरों के खेल पर पहले ही पूरी तरह से पानी फिर चुका था. ऐसे में बारिश थमने के बाद एक हल्की सी उम्मीद यह थी कि किसी तरह आखिरी सेशन के कुछ ओवरों और अतिरिक्त घंटे का खेल हो जाए,  लेकिन मुआयने के बाद मैदानी अंपायरों ने पाया कि अगले कुछ घंटे के भीतर भी मैदान को खेलने लायक बना पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

इसके बाद दोनों अंपायरों ने अपने फैसले को मैच रैफरी को सूचित कर दिया और दिन के खेल को रद्द करने का ऐलान कर दिया. इसी के साथ ही वे प्रशंसक भी पूरी तरह से मायसू हो गए, जो सोचे बैठे थे कि उन्हें किसी तरह 15-20 ओवरों का खेल देखने को मिल सकता था. बहरहाल आज शनिवार को भारतीय  समयानुसार तीन बजे खेल शुरू होगा और टॉस भी 2:30 बजे होगा. ऐसे में प्रशंसक बस दुआ करें कि आगे कोई बारिश खलल न डाले. अगर ऐसा होता है, तो पहले दिन का बर्बाद हुआ खेल 23 जून को रिजर्व-डे में समायोजित कर लिया जाएगा.

इससे पहले भारतीय समयानुसार बारिश करीब 4:46 मिनट पर रुकी जरूर थी, लेकिन यह रुकावट तकरीबन आठ मिनट ही रही और फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गयी और इसकी गति देखकर ऐसा लगता है कि आज बमुश्किल ही खेल हो सके. इससे पहले  बीसीसीआई ने ट्वीट करते पहले सेशन का खेल रद्द होन को लेकर सूचित किया था. बता दें कि 23 जून का दिन आईसीसी ने रिजर्व-डे के तौर पर रखा है. जितना भी खेल बर्बाद होता है, वह 23 जून को खेला जाएगा. ऐसे में प्रशंसकों के लिए थोड़ी राहत है, लेकिन इस राहत का रिश्ता भी बारिश से ही है कि अगले चार दिन तक इंद्र द्रेवता कितने शांत रहते हैं!

बहरहाल, इस मेगाफाइनल को लेकर दुनिया भर के खासकर भारतीय प्रशंसकों में गजब का उत्साह है और इसका सबूत साफ तौर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. फैंस और पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने  पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. विचार-विमर्श पूरे जोश के साथ चल रहा है और इनके ट्वीट और वीडियो वायरल हो रहे हैं. आप एनडीटीवी इंडिया के साथ बने रहिए. आपके लिए यहां लाइव स्कोर, बॉल-टू-बॉल कमेंट्री और लाइव स्कोरबोर्ड उपलब्ध रहेगा. 

For More : VISIT

Previous Post Next Post