पीएम मोदी ने नई कैबिनेट के साथ की बैठक, आज मंत्रिपरिषद के सदस्यों से भी मिलेंगे


कैबिनेट में बुधवार को किए गए बड़े फेरबदल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नई कैबिनेट के साथ बैठक की. शाम को उनका मंत्रिपरिषद के सदस्‍यों से मिलने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है. गौरतलब है कि कैबिनेट में बुधवार को कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं जबकि अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले कुछ राज्‍यमंत्रियों को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 7 बजे पूरे मंत्रिमंडल की बैठक होगी. कैबिनेट विस्‍तार के बाद कई मंत्रियों के विभागों में भी भारी फेरबदल किया गया. इसमें अश्विनी वैष्णव को रेल और सूचना-प्रौद्योगिकी, किरेन रिजीजू को क़ानून, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय, हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और धर्मेन्द्र प्रधान को नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post