पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह के बीच पार्टी नेतृत्व की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य का पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया है. इसके अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वर्किंग अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें, नवजोत सिंह साल 2017 में भाजपा छोड़कर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. वे तब से सत्ता में एक बड़े हिस्से (उप मुख्यमंत्री पद समेत) की भागीदारी के लिए लड़ रहे थे, लेकिन अमरिंदर सिंह ने उनकी हर चाल को अभी तक नाकाम किया है.
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्दू में खींचतान काफी समय से चल रही थी. शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए राजी हो गए थे, हालांकि, उन्होंने इसके लिए अपनी कुछ शर्तें रखी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर एक फैसला मंजूर है.
For More : VISIT