CBSE Class 10th Result 2021: 10वीं के परिणाम घोषित, 99.04% छात्र हुए पास, यहां डायरेक्ट देखें अपने स्कोर


CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल कक्षा 10वीं में 99.04% छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है.

जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे अपना परिणाम CBSE की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. बता दें, इस साल कक्षा 10वीं  20,97,128 छात्रों ने खुद को पंजीकृत किया ख था, जिसमें से  20,76,997 छात्र पास हैं. इसी के साथ सीबीएसई ने 16,639 छात्रों के लिए कक्षा 10 का परिणाम घोषित नहीं किया है. उनके परिणाम  तैयार किए जा रहे हैं.

बता दें, इस साल 10वीं कक्षा में 57,000 से अधिक छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं, वहीं दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं.

बता दें, CBSE HQ ने अपने आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट पर बता दिया था कि रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे.

इन वेबसाइट्स पर देखें डायरेक्ट रिजल्ट

- cbse.nic.in

- cbseresults.nic.in

- cbse.gov.in

- cbseresults.gov.in

बता दें, कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होने और 7 जून को ऑफ़लाइन मोड में समाप्त होने वाली थीं. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से आयोजित की जानी थीं. हालांकि, कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की गई थी.

CBSE Class 10 Result: इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cbseresults.nic.in और  cbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- "CBSE Board results for class 10th" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

ऐसे तैयार हुई मार्कशीट

कक्षा 10 के छात्रों के लिए सीबीएसई परिणाम मूल्यांकन के  ऑल्टरनेटिव असेसमेंट के आधार पर तैयार किए  गए हैं, क्योंकि परीक्षाएं महामारी के कारण आयोजित नहीं की गई थी.


इस ऑल्टरनेटिव असेसमेंट स्कीम के अनुसार, 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होते हैं जो स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाते हैं, 10 अंक आवधिक / इकाई परीक्षणों के लिए आवंटित किए जाते हैं, 30 अंक अर्ध-वार्षिक परीक्षा के लिए आवंटित किए जाते हैं, और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक आवंटित किए जाते हैं.

यदि किसी स्कूल ने मूल्यांकन के किसी विशेष घटक का संचालन नहीं किया है, तो अंक देने के मानदंड पर निर्णय लेने के लिए प्रत्येक स्कूल में एक परिणाम समिति का गठन किया गया है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post