Olympics 2020: पदक विजेता स्वदेश लौटे, हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जमा, हुआ जोरदार स्वागत


Olympics 2020: हाल ही में ओलिंपिक में पदक जीतकर करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले सातों एथलीट वापस स्वदेश लौट आए हैं. और इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर इन सातों पदकवीरों का ऐसा जोरदार स्वागत हुआ है, जो वह अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे. हवाई अड्ड़े पर इनके आने से पहले ही करीब दो घंटे पहले से ही लोगों का जवामवाड़ा लगा हुआ था. वहीं बड़ी  संख्या में पत्रकार भी इन्हें कवर करने पहुंचे हुए थे.

हवाई अड्डे पर जरूरी प्रक्रिया करने में ही इन सातों खिलाड़ियों को खासा समय लग गया है. प्रक्रिया ने करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. इस दौरान हवाई अड्डे के बाहर ढोल-थाप और नगाड़ों की आवाज लगातार जारी रही. और खिलाड़ियों के रिश्तेदार, कोच, यार-दोस्त और परिचित भी इनके स्वागत के लिए वहां मौजूद थे. 

पदकवीरों में सबसे पहले बाहर आने वालों में पहलवान रवि दहिया रहे. और उन्हें देखते ही भीड़ से भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंजायमान हो उठा. रवि दहिया को लोगों ने कंधों पर बैठा लिया और देखते ही देखते उनका गला मालाओं से भर गया. नीरज चोपड़ा जब बाहर आए, तो उनका गाड़ी में बैठना भारी पड़ गया. नीरज को चारों तरफ से उनके चाहने वालों और सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा था.  सभी पदकवीर हवाई अड्डे से सीधे अशोका होटल जाएंगे, जहां उनका स्वागत समारोह रखा गया है. इसमें खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी हिस्सा लेंगे, जबकि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

For More : VISIT

Previous Post Next Post