राज्यसभा में BJP सांसदों की गैरहाजिरी पर PM सख्त, गैरमौजूद सांसदों के नाम मांगे


भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की गैरहाजिरी के मसले पर नाराजगी जताई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.गौरतलब है कि सोमवार को बिल पारित होते समय कई सांसद मौजूद नहीं थे. प्रधानमंत्री संसदीय दल की बैठक में राज्‍यसभा से गैरमौजूद रहे सांसदों के नाम मांगे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. संसदीय दल की बैठक में ओलिंपिक खेलों में जो यश मिला है, इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी संख्‍या में भागीदारी हुई है और देश को अब तक के सबसे ज्यादा मेडल मिले हैं, उस पर प्रेजेंटेशन हुआ. सभी मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का खड़े होकर स्वागत किया गया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा है कि जो एक धारणा है कि खिलाड़ी स्कूल में पढ़ाई नही करते, ऐसा नही है. हर सांसद अपने अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा दें. ग्रामीण प्रतिभा को बढ़ावा दे. उन्‍होंने कि सांसद, आजादी के 75 साल के कार्यक्रम में भाग लें और 'तंदरुस्त बेटा-बेटी प्रतियोगिता' कराएं. कोई गरीब परिवार बिना आयुष्‍मानभारत गोल्‍डन कार्ड के बिना न रहे, इसके लिए सांसद अभियान चलाएं. पीएम ने कहा कि छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि के बारे में बताएं. जो नए मंत्री (MOS) बने हैं, वे जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. कैबिनेट मंत्री के लिए यह यात्रा 19 अगस्त से शुरू होगी. बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रजेंटेशन रखा.

For More : VISIT

Previous Post Next Post