Walking Benefits For Health: सेहत के लिए वरदान है 15 मिनट की वॉक, जानें क्या होते हैं फायदे

Walking Benefits For Health
Walking Benefits For Health

Benefits Of Walking: हमें ज्यादा नहीं तो थोड़ा सा ही सही पर अपनी सेहत के लिए वक्त निकालना ही चाहिए. आपको शायद पता न हो मगर आप रोजाना अगर सिर्फ 15 मिनट अगर अपनी सेहत के लिए निकाल लें तो आप अपनी लाइफ में कई बड़े पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं.

Walking Benefits For Health: बीते कुछ वक्त में हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है. डिजिटल एज में ज्यादातर लोगों को कम्प्यूटर के सामने दिन भर बैठकर काम करना होता है और उन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देने का मौका कम ही मिलता है. पर सेहत पर ध्यान देना कितना जरूरी है इस हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए हमें ज्यादा नहीं तो थोड़ा सा ही सही पर अपनी सेहत के लिए वक्त निकालना ही चाहिए. आपको शायद पता न हो मगर आप रोजाना अगर सिर्फ 15 मिनट अगर अपनी सेहत के लिए निकाल लें तो आप अपनी लाइफ में कई बड़े पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं.

15 मिनट वॉक करने के फायदे | Benefits Of Walking Daily

रोजाना सिर्फ 15 मिनट की वॉक आपकी सेहत में चार चांद लगा सकती है. इसलिए अपने बिजी शेड्यूल से सिर्फ 15 मिनट का समय जरूर निकालें और वॉक करें और आप खुद ही अपनी सेहत में फर्क महसूस करेंगे.

1. बेहतर होगी फिटनेस

सिर्फ 15 मिनट की ब्रिस्क वॉक से आपकी सेहत काफी बेहतर होती है. आप हेल्दी महसूस करते हैं और डेली एक्टिविटी भी और आसानी से कर सकेंगे. हफ्ते में 90 मिनट की ब्रिस्क वॉक काफी है.

2. बेहतर कॉर्डियोवैस्क्युलर हेल्थ

लगातार लंबे समय तक बैठकर काम करने से ब्लड फ्लो को रिस्ट्रिक्ट कर देता है जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. रोजाना 15 मिनट की वॉक आपकी आर्टरीज के लिए सेफगार्ड का काम करती है.

3. जॉइंट पेन में राहत

अगर आपको जॉइंट पेन की शिकायत है तो आप एक्सरसाइज के बारे में शायद ही सोचना चाहेंगे लेकिन 15 मिनट की वॉक से आपको जॉइंट पेन खासतौर पर नी पेन और हिप पेन में राहत मिलती है.

4. लोअर बैक पेन से राहत

अगर आप लंबे वक्त तक बैठकर काम करते हैं तो लोअर बैक पेन की शिकायत होना कॉमन है, लेकिन आप काम के साथ अगर 15 मिनट वॉक कर लेते हैं तो बैक पेन में राहत मिलती है और इसे आदत बनाने से आपको इससे छुटकारा भी मिल सकता है.

5. ब्रेन भी रहेगा हेल्दी

बॉडी मूवमेंट आपके शरीर के लिए तो अच्छी है ही बल्कि आपके ब्रेन के लिए भी काफी फायदेमंद है. 15 मिनट की वॉक आपके शरीर के साथ आपके ब्रेन को भी एक्टिव और सही शेप में रखता है.

For More: VISIT

Previous Post Next Post