Gold Price Today : डॉलर में कमजोरी से बढ़े सोने के भाव, चांदी भी चमकी, चेक कर लें ताजा रेट


बुलियन मार्केट में शुक्रवार यानी 3 सितंबर, 2021 को मजबूती दिख रही है. यूएस जॉब डेटा रिपोर्ट का फेडरल रिजर्व के नीतिगत दरों पर लिए गए फैसले पर असर पड़ने की आशंका के बीच डॉलर इंडेक्स में गिरावट दिख रही है, जिसके चलते सोना सकारात्मक रुख दिखा रहा है. आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.15 फीसदी यानी 69 रुपये की तेजी दर्ज हुई थी और मेटल 47,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. पिछले सत्र में यह 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, दिसंबर के सिल्वर फ्यूचर में 0.06 फीसदी या 36 रुपये की तेजी आई थी और यह 63,321 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. पिछले सत्र में चांदी 63,285 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इंटरनेशनल स्पॉट गोल्ड में 0.20 फीसदी तक की तेजी दर्ज हुई थी और इसे 1,813.15 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया था. US गोल्ड फ्यूचर में भी इतनी ही तेजी दर्ज हुई और येलो मेटल 1,815.50 डॉलर प्रति औंस पर था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.27  पर MCX पर गोल्ड में 0.17 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1812.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.24 फीसदी की तेजी पर थी और यह 23.95 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,274
995- 47,085
916- 43,303
750- 35,456
585- 27,656
सिल्वर 999- 63,592

22 और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,727, 8 ग्राम पर 37,816, 10 ग्राम पर 47,270 और 100 ग्राम पर 4,72,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,270 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,270 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,570 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,270 और 24 कैरेट सोना 47,270 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,690 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,390 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,510 और 24 कैरेट 48,560 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,400 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 67,800 रुपए प्रति किलो है.

FOR MORE : VISIT

Previous Post Next Post