IND vs PAK Live Updates: पाकिस्तान ने शुरू किया 152 रनों का पीछा, बाबर और रिजवान क्रीज पर



T20 World Cup 2021 Live Score, भारत बनाम पाकिस्तान: पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान की एप्रोच ने पाकिस्तान के रवैये को साफ कर दिया है. 10 रन बटोरे पहले ओवर से.

India vs Pakistan, 16th Match, Super 12 Group 2 - Live Cricket Score:  आज यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत से मिले 152 रनों का पीछा करना शुरू कर दिया है. बाबर और रिजवान क्रीज पर हैं. 

पाकिस्तान की पारी:

पहला ओवर:  पाकिस्तान की आक्रामक शुरुआत

10:36 P.M. पाकिस्तान ने बहुत ही आक्रामक शुरुआत की. भुवनेश्वर ने दूसरी गेंद पैरों पर फेंकी, तो बेहतरीन  फ्लिक से रिजवान ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर पुल करके बेहतरीन छक्का. पाकिस्तान के लिहाज से एक अच्छा ओवर और रिजवान की एप्रोच से पाकिस्तान की एप्रोच साफ है. भुवनेश्वर के पहले ओवर में 10 रन आए. 

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है. बहुत ही खराब शुरुआत के बाद भारत को इस लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी कप्तान विराट कोहली (57 रन, 49 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने, जिन्होंने लेफ्टी शाहीन अफरीदी की बहुत शानदार गेंदबाजी और दबाव के पलों में न केवल पारी को जमाया, बल्कि टीम को खराब हालत से उबारते हुए एक लड़ने लायक स्कोर तक भी धकेलने का काम बखूबी किया. और अपने कप्तान का बहुत ही अच्छा साथ दिया विकेटकीपर ऋषभ पंत (39 रन, 30 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने. एक समय भारत ने जब तीन विकेट 31 पर गंवा दिए थे, तो टीम विराट बहुत ही संकट में दिख रही थी, लेकिन इन दोनों ने दबाव के पलों में बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की. खासकर विराट कोहली ने. निचले क्रम में हार्दिक पंड्या (11 रन, 8 गेंद, 2 चौके) ने भी सहयोग देने की पूरी कोशिश की. नतीजा यह रहा कि भारत ने मुश्किल हालात से उबरते हुए खुद को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 151 रनों का स्कोर दे दिया, जहां से  उसके गेंदबाज उम्दा लड़ाई लड़ सकते हैं. शाहीन अफरीदी ने दिखाया कि वह भविष्य के स्टार हैं और उन्होंने तब-तब विकेट लिए, जब पाकिस्तान को जरूरत थी. अफरीदी तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के सबसे सफल बॉलर रहे, तो हसन अली ने दो विकेट चटकाए. शादाब खान और हैरिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला. 

भारत की पारी: (20 ओवरों में 7 विकेट पर 151 रन)

For More: VISIT

Previous Post Next Post