Amazon Great Indian Festival 2021 Sale: Rs 15 हजार से कम में मिस न करें ये 5 बंपर स्मार्टफोन डील्स


Amazon Great Indian Festival 2021 Sale: अमेजन की साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सेल चल रही है और इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील्स व ऑफर्स (Deals on smartphones) मिल रहे हैं। इस दौरान न केवल महंगे स्मार्टफोन, बल्कि बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन भी अच्छे डिस्काउंट (Discount on budget smartphones) मिल रहे हैं। इस डील्स को और बेहतरीन बनाने के लिए ग्राहक अमेजन द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट कूपन (Amazon discount coupons) और बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान HDFC Bank डेबिट/क्रेडिट और EMI के जरिए 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको उन पांच स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के दौरान 15,000 रुपये से कम कीमत (Smartphones under Rs 15,000) में मिल जाएंगे।
 
Nokia 5.4
Nokia 5.4 को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान सस्ती कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन अमेजन द्वारा 750 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जिसे अप्लाई करने के बाद स्मार्टफोन की अंतिम कीमत 12,249 रुपये हो जाएगी। इस डील को और आकर्षक बनाने के लिए आप HDFC Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको लगभग 1,225 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिलाएगा और आप Nokia 5.4 के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,024 रुपये में खरीद सकेंगे। इसी तरह आप स्मार्टफोन के 6GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट को भी 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। Nokia 5.4 को डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। फोन की यूएसपी 48MP प्राइमरी रियर कैमरा, Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट, 4000mAh बैटरी है।
 
Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,499 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट में क्रमश: 750 रुपये और 1,500 रुपये का अमेजन डिस्काउंट कूपन मिल रहा है, जो इनकी कीमत को क्रमश: 10,749 रुपये और 10,999 रुपये हो जाती है। इसके बाद आप HDFC कार्ड का इस्तेमाल कर कीमत पर 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट हासिल कर सकते हैं। इस तरह ये दोनों वेरिएंट आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे। फोन को ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Realme Narzo 50A फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी मिलती है। 
 
Redmi Note 10S 
Redmi Note 10S फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान लॉन्च प्राइस से 2,000 रुपये कम कीमत यानी 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि, फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च प्राइस यानी 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन में अमेज़न डिस्काउंट कूपन तो नहीं दिया जा रहा है, लेकिन HDFC बैंक के कार्ड के जरिए आप इन दोनों वेरिएंट को क्रमश: 11,700 रुपये और 14,999 रुपये (अधिकतम 1,500 रुपये डिस्काउंट) कीमत पर खरीद सकते हैं। Redmi Note 10S फोन MediaTek के Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर मौजूद है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
 
Samsung Galaxy M32
अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान Samsung Galaxy M32 के 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह इस फोन की लॉन्च कीमत से लगभग 2,500 रुपये का डिस्काउंट है। इसके बाद आप HDFC कार्ड का इस्तेमाल कर इसके ऊपर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर जैसे दमदार फीचर्स मिलते हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
 
Realme Narzo 30
Realme Narzo 30 भी सेल के दौरान कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दरअसल फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये की लॉन्च कीमत पर ही लिस्ट किया गया है, लेकिन अमेज़न इनमें 500 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है, जो इनकी कीमत को कम कर देता है। इसके बाद HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। Realme Narzo 30 फोन 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी के साथ आता है।

For More : VISIT

Previous Post Next Post