कहीं पर निगाह, कहीं पर निशाना... आर्यन खान तो बहाना था : NDTV से शत्रुघ्न सिन्हा


बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) पर निशाना साधा है.बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े इस मामले में जांच एजेंसी पर लगातार लग रहे आरोपों पर भी वे खुलकर बोले. सिन्‍हा ने कहा, 'कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना, आर्यन खान तो केवल बहाना था.' शत्रुघ्‍न  सिन्‍हा ने इस मामले में एनसीपी नेता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की ओर से एनसीबी पर लगाए जा रहे  आरोपों का जिक्र किया और कहा कि आरोप अगर सहीं है जो सजा मिलनी चाहिए ताकि फिर कोई एजेंसी ऐसा न करे. नवाब मलिक तथ्‍यों के साथ अपनी बात कह रहे हैं. गोरतलब है कि क्रूज ड्रग्‍स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन आरोपियों को कल जमानत मिल गई है.

NDTV से बातचीत के दौरान शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने क्रूज ड्रग्‍स मामले में एनसीबी की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्यन को जिस तरहअरेस्‍ट किया गया. न मेडिकल टेस्‍ट हुआ, न ब्‍लड और न यूरिन टेस्‍ट. उसे जिस तरह से 'जकड़ा' गया यह सब भारी पड़ गया. सिन्‍हा ने कहा, 'मैं यह कहता हूं कि आर्यन खान, शाहरुख का बेटा है इसलिए उसे माफ नहीं करना चाहिए लेकिन यह भी कहना चाहूंगा कि इस कारण से उसको (आर्यन को) सताया भी नहीं जाना चाहिए.'

इस सवाल पर कि फेमस स्‍टार के बच्‍चों पर ज्‍यादा नजर होती है और ऐसे में क्‍या उनकी परवरिश चुनौती होती है,शत्रुघ्‍न ने कहा कि चुनौती हो या न हो लेकिन अच्‍छी परवरिश होनी चाहिए. मैंने तो हमेशा अपने से कहता रहा हूं 'से नो टु ड्रग्‍स, से नो टू टोबैको.' मेरे बच्‍चों लव-कुश और सोनाक्षी की परवरिश ऐसी हुई है और उनको कोई लत नहीं हैं उन्‍होंने कहा कि व्‍यस्‍तता के बाद भी बच्‍चों के साथ एक टाइम का खाना जरूर खाना चाहिए.

For More : VISIT

Previous Post Next Post