मोबाइल डेटा, इस समय यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और खासतौर पर वर्तमान में, जब भारत समेत पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में कैद है। हमने हाल ही में आपको Vodafone Idea, Airtel, Jio और BSNL के बेस्ट मोबाइल डेटा प्लान बताए थे, जिनमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यदि आपका यूसेज इससे भी ज्यादा है और आप अधिक डेली डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो अच्छी बात यह है कि हमने आपका काम आसान कर दिया है। आज यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक कि वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।
Airtel 2GB daily data prepaid recharge plans
एयरटेल के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं। इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है।
यदि आप पूरे साल का रीचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2116.95 रुपये का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान हैं, केवल इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।
Vodafone Idea daily 2GB data prepaid recharge plans
वोडाफोन आइडिया के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
Vodafone Idea लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं। इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूज़र्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है। याद रहें, ये दोनों सब्सक्रिप्शन आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है।
याद दिला दें 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन के प्लान में कंपनी पूरे साल की वैधता का एक रीचार्ज प्लान देती है, लेकिन 2 जीबी डेली डेटा के लिए ऐसा कोई लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान उपलब्ध नहीं है।
Reliance Jio 2GB daily data prepaid recharge plans
रिलायंस जियो के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान
जियो के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है।
जियो के पास एक 2,599 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी है, जिसके फायदे और वैधता 2,399 रुपये प्लान के समान है, लेकिन इस प्लान में यूज़र्स को 10 जीबी अतिरिक्त कुल डेटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यदि आप सालाना प्लान और साथ ही डिज़्नी हॉटस्टार मेंबरशिप चाहते हैं तो यह प्लान बेशक आपके लिए बेस्ट है।
For More : VISIT