टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच (Tata Punch) के अनावरण के साथ देश में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया. कंपनी 20 अक्टूबर को यह मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, और 21,000 रुपये के साथ देश भर में उसकी वेबसाइट और बिक्री नेटवर्क पर बुकिंग शुरू कर दी गयी है. पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और स्वचालित ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्पों में मिलेगी. पंच कार एसयूवी वाली विशेषताओं के साथ आती है जैसे लंबी सीटिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, 370 मिमी वाटर वेडिंग क्षमता आदि.
@TataMotors_Cars ट्विटर हैंडल से लॉन्चिंग की घोषणा की गई है. कंपनी ने बताया है कि इस ब्रैंड न्यू कार के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक अपनी नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
The moment you have been waiting for is here. India, it's time to #PackAPunch with the All-New TATA PUNCH.😎
Bookings open now!
Contact your nearest Tata Motors Dealership today for more details and stay tuned on our social media handles for more exciting news!#TataPUNCHpic.twitter.com/ghmut6ouF5
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 4, 2021
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा, 'जैसा कि हमने बीते कुछ वर्षों में देखा है, आज एसयूवी का मतलब केवल आकार से नहीं है बल्कि रवैये एवं अभिव्यक्ति से है. लोग अपेक्षाकृत ज्यादा चौड़ाई के साथ एक छोटी एसयूवी या सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तलाश रहे हैं. पंच को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.'
For More : VISIT