पंजाब चुनाव के लिए किसी ने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया, सबसे पहले हम करेंगे ऐलान : अरविंद केजरीवाल


Punjab Assembly polls 2022 : पंजाब सहित पांच राज्‍यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने है, इन्‍हें लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी  (AAP) भी इस बार मजबूती के साथ मैदान पर है. इस सिलसिले में 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) इस समय पंजाब के दौरे पर हैं.  राज्‍य के अमृतसर में केजरीवाल ने सीएम के नाम के ऐलान पर कहा कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा किसी पार्टी ने घोषित नहीं किया, लेकिन सबसे पहले हम ही मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेंगे.केजरीवाल ने कहा, 'कल मैं सबके बयान सुन रहा था कि पंजाब का खजाना खाली हो गया. आपने 5 साल ओर अकालियों ने 10 साल राज किया तो खजाना लूटा किसने? हम इसकी जांच करवाएंगे  ओर हमें खजाना भरना भी आता है.'

पंजाब राज्‍य कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब जनता के मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन पूरी कांग्रेस उनको दबा रही है.  उनकी हिम्मत की दाद देता हूं. केजरीवाल ने कहा, 'चन्नी साहब बस वादे कर रहे हैं, लेकिन पूरा कोई नहीं हो रहा. खूब होर्डिंग लगे हैं, लेकिन किसी का बिजली जीरो नहीं आया.' पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी  (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने सोमवार को कहा था, ' पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है.इन्‍होंने कहा बिजली फ्री करूँगा लेकिन पंजाब में एक भी आदमी का बिल ज़ीरो नहीं आया.बस दिल्ली में बिजली के बिल फ्री आते है. '

पार्टी के 'मिशन पंजाब' की शुरुआत करते हुए दिल्‍ली के सीएम ने कहा था, 'नकली केजरीवाल ने कहा मैं मोहल्ला क्‍लीनिक बनाऊंगा, नकली केजरीवाल ने एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनाया.  केजरीवाल ने आज पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे.

For More : VISIT

Previous Post Next Post