UPTET 2021 की परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद लिया गया फैसला


यूपीटीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया है. इस मामले में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि यूपीटीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है, इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है. दोबारा एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी. साथ ही कहा, इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के के निर्देश दिए गए हैं. जांच को यूपी एसटीएफ को सौंपा जा रहा है, ताकि दोषियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके.

वहीं लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जांच जारी है.  वहीं इस मामले पर यूपी कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, 'उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ और 21 लाख परीक्षार्थियों को ठगा गया' .

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगीनाथ की की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.'


For More : VISIT


Previous Post Next Post