IND vs NZ: एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज



Ajaz Patel Created History: एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास दोहराते हुए एक पारी में पूरे 10 विकेट चटका लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पटेल से पहले ऐसा करिश्मा टेस्ट किकेट में अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया था. कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में फिरोजशाह कोटला के मैदान पर यह कमाल किया था. वहीं, इंग्लैंड के जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. साल 1956 में लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट लिए थे तो वहीं कुंबले ने दिल्ली में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट लेने का कमाल किया था.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलेगी टेस्ट और वनडे, T-20 सीरीज बाद में, BCCI सचिव जय शाह

बता दें कि मुंबई में ही जन्म एजाज ने दूसरे टेस्ट में 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडल डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया. न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एजाज ने यह कमाल कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया था. 

For More: VISIT

Previous Post Next Post