दर्जा प्राप्त मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी की मास्क फेंकने वाली शर्मनाक हरकत कैमरे पर कैद हो गई है।
मध्यप्रदेश में भाजपा नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की नेता इमरती देवी एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार मास्क को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इमरती देवी बिना मास्क के कहीं जा रही थीं, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें सड़क पर रोकर मास्क दिया। पहले पूर्व मंत्री ने मास्क तो ले लिया फिर जैसे ही उनकी गाड़ी आगे बढ़ी, उन्होंने मास्क को फेंक दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अभी मास्क नहीं पहनने पर मध्यप्रदेश में चालान काटा जा रहा है, लेकिन दर्जा प्राप्त मंत्री इमरती देवी इससे बेफिक्र दिखीं। उनके मास्क के फेंकने के बाद, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चिल्लाते भी नजर आए, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और वो आराम से चलती बनीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।
जय शर्मा (@Jay23Sharma) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- “इनसे नहीं चाहिए। कलेक्टर साहब से कहेंगी तो 5-10 हज़ार मास्क ऐसे ही मिल जाएंगे”।
इसके साथ ही एक अन्य यूजर अवनीत कुमार (@AVNEETKUM) ने इमरती देवी की आलोचना करते हुए लिखा- “अपनी मूर्खता का प्रदर्शन कर रहीं है खुलेआम”।
बीजेपी नेता ने यह हरकत तब की है जब राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। सरकार जहां मास्क लगाने पर जोर दे रही है, वहीं सरकार की एक दर्जा प्राप्त मंत्री के ऐसे कारनामें किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हो सकते हैं। हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इमरती देवी पहले कांग्रेस में थीं। कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी थीं। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह और 21 विधायक, जो उस समय कांग्रेस में थे, कमलनाथ सरकार को गिराकर, मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हो गए थे। तब शिवराज सरकार में इमरती देवी को मंत्री भी बनाया गया था, हालांकि उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ गया था।
For More: VISIT