सांप्रदायिकता की राजनीति बदलनी है तो महिलाओं को आगे लाना होगा - प्रियंका गांधी वाड्रा


UP Polls 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जोरशोर से जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. गाजियाबाद में प्रचार के दौरान NDTV से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ' यूपी की जनता सरकार से बहुत परेशान है. रोजी-रोटी कमाने में आम लोगों को बहुत मुश्किल हो रही है. जो छोटे और लघु उद्योग हैं इस इलाके में बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कोरोनावायरस संकट के दौरान उनके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया.  जीएसटी लगाने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है.'

प्रियंका ने कहा, 'इस साल के बजट में भी उनके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. जो नेता जिन्ना और पाकिस्तान का जिक्र करते हैं उसका फायदा उन्हीं को होता है, जनता को कोई फायदा नहीं होता. प्रियंका ने सवाल उठाया कि  जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन चुनावों से ठीक पहले क्यों किया गया?  कई साल से आप सत्ता में हैं...अपने पहले जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन क्यों नहीं किया? उन्‍होंने कहा, 'किसान इन चुनावों में एक बड़ा फैक्टर है.  किसानों की बदहाली बढ़ती जा रही है.उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. खाद के लिए लाइन में खड़े लोगों की मौत हुई है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं जिसका नुकसान लोगों को हुआ है.

नेताओं के भड़काऊ भाषण का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा, 'कोई कह रहा है हम चर्बी निकालेंगे, हम कह रहे हैं हम भर्ती निकालेंगे. हमने वादा किया है कि यूपी में जो करीब 12 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें जल्दी भरेंगे. बेरोजगारी उत्तर प्रदेश में युवाओं की एक बहुत बड़ी समस्या है. आर्थिक संकट का पूरा बोझ महिलाओं पर होता है.महिलाओं की भागीदारी राजनीति में बढ़ाना बेहद जरूरी है.यहां जो महिला पुलिसकर्मी हैं उनका घर कहीं है, उनकी पोस्टिंग कहीं होती है. महिला पुलिसकर्मियों ने ही लखीमपुर खीरी में सुबह 4:00 बजे मुझे गिरफ्तार किया था. सांप्रदायिकता की राजनीति बदलनी है तो महिलाओं को आगे लाना होगा.

उन्‍होंने कहा कि पुलिस में भर्ती मैं 25 परसेंट भर्ती महिलाओं की हो यह जरूरी है.हम कानून लाना चाहते हैं कि जो अधिकारी FIR दर्ज न करें महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में, उन्हें 10 से 15 दिन में सस्पेंड किया जाए.अगर महिलाएं एकजुट हो जाएं तो राजनीति बदल सकती है. देश की महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए एक बड़ा सवाल है. उन्‍होंने कहा कि अपराध महिलाओं पर होता है लेकिन FIR दर्ज नहीं होती.पुलिस प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश करता है. अपराध की पीड़ित महिलाओं को न्याय मिले यह बेहद जरूरी है.महिलाएं अपनी शक्ति को और पहचानें, इसके लिए कदम उठाना बेहद जरूरी है.

For More : VISIT

Previous Post Next Post