Punjab Assembly Election 2022 Live : पंजाब की 117 सीटों पर वोटिंग जारी, पहले एक घंटे में करीब 5 फीसदी मतदान


Punjab Election 2022 Live Updates: 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Punjab Assembly Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है. पहले एक घंटे यानी सुबह 9 बजे तक राज्य में करीब पांच फीसदी यानी कुल 4.8 फीसदी मतदान की खबर है. मतदाता सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'जैसा कि आज पंजाब में मतदान होने जा रहा है, प्रगतिशील बदलाव के लिए अपना बहुमूल्य वोट देकर अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलने और वोट करने का आग्रह करें क्योंकि हर एक वोट मायने रखता है!

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मतदाताओं से अपील की है कि वोट डालने जरूर जाएं. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, "पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे."

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे.

For More: VISIT

Previous Post Next Post