Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग शुरू, गोवा और उत्तराखंड में सभी सीटों पर मतदान


Assembly Election 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर आज गहमागहमी का माहौल है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग देने आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इस चरण में कुल 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा  गोवा की 40 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जो शाम 6 बजे तक चलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि बीजेपी इस बार भी 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी का है.

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर आज गहमागहमी का माहौल है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग वोटिंग देने आ रहे हैं. 

गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन देखने वाले गोवा में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. वहां आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य छोटे दल होड़ में हैं. महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 

इस चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होनी है, उनमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान शामिल हैं.

For More: VISIT

Previous Post Next Post