IPL 2020 सीजन में दोनों टीमें 4 में से 3-3 मैच हार चुकीं, एक हार दोनों के लिए मुश्किल बढ़ा देगी; पंजाब में नीशम की जगह जॉर्डन की वापसी संभव


चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार 3 हार के बावजूद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। वहीं, पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल अपनी टीम में एक बदलाव कर सकते हैं। दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है, क्योंकि वे सीजन में 4 में से 3-3 मैच हार चुकी हैं। ऐसे में एक और हार दोनों की मुश्किलें बढ़ा देंगी | टीम में जिमी नीशम की जगह क्रिस जॉर्डन की वापसी हो सकती है।

चेन्नई-पंजाब के महंगे प्लेयर्स :-

सीएसके में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी (Chennai Won 3 Times):-

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):-

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल 2020 से पहले यहां 61 टी-20 हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • दुबई में हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई का लीग में सक्सेस रेट सबसे ज्यादा

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.41% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 45.83% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 169 मैच खेले हैं। 101 में उसे जीत मिली और 67 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 180 मैच खेले। उसने 83 जीते और 97 हारे हैं।

For More Visit


Previous Post Next Post