सुरक्षाबलों पर हमला |
म्यांमार से सटे सीमा पर स्थित चांगलांग जिले में रविवार की सुबह एक बार फिर से उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों को निशाना बनाया।इस हमले में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि उग्रवादी घात लगाकर बैठे थे। इसी बीच वहां से असम राइफल्स के पानी के एक टैंकर गुजरा और उग्रवादियों ने उस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जवानों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी |
लंबे समय से शांति बहाल करने में जुटी है सरकार
उत्तर-पूर्व भारत में लंबे समय से सरकार और सुरक्षाबल मिलकर शांति बहाल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। काफी दिनों से यहां यहां शांति का माहौल भी था। लेकिन, अचानक चांगलांग जिले के टेंगमो गांव में उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। यह इलाका राजधानी इटा नगर से करीब 300 किलोमीटर दूर है |
हमले के पीछे एनएससीएन का हाथ
मिलिट्री इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार, परेश बरुआ के लीडरशिप वाले उल्फा के इंडीपेंडेंट और एनएससीएन (खपलांग गुट) के 30-35 उग्रवादी इलाके में सक्रिय हैं। इस घटना के पीछे भी इन्हीं का हाथ है। 11 जुलाई को यहां अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सुरक्षाबलों ने अंडरग्राउंड चल रहे नगा गुट एनएससीएन (आईएम) के 6 उग्रवादियों को मार गिराया था। तब से ये बदला लेने का प्लान बना रहे थे।
For More Visit