वैसे तो बाजार में पॉकेट स्पीकर की काफी बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन एक प्रीमियम और स्टाइलिश दिखने वाले पॉकेट स्पीकर की चुनिंदा ऑप्शन ही उपलब्ध हैं और उन्हीं में से एक है विंगाजॉय का SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर। कीमत देखकर ही अंदाजा लग जाता है कि कंपनी ने इसे ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है, जो एक अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट में स्टाइलिश पॉकेट स्पीकर खरीदना चाहते हैं।
स्पीकर में न सिर्फ अच्छा-खासा प्ले टाइम मिलता है बल्कि इसमें मेटल फिनिश मिल जाती है, जो इसे प्रीमियम फील देती है। इसे कहीं भी कभी यूज किया जा सकता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं विंगाजॉय के इस स्पीकर में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।
विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: कितनी है कीमत?
- वैसे को स्पीकर की वास्तविक कीमत 1599 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 1095 रुपए कीमत के साथ उपलब्ध है।
- ई-कॉमर्स साइट कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है, जैसे फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% ऑफ और नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा।
विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: क्या है इसका बेस्ट पार्ट?
पहला: स्टाइलिश लुक
- बॉक्स ओपन करते ही सबसे पहले नजर जाती है इसके फिजिकल अपीयरेंस पर। हमारे पास रिव्यू के लिए इसके रेड कलर वैरिएंट आया, जो देखने में काफी अच्छा है।
- मेटल मैट फिनिश इसके लुक को ओर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बना देती है। वैसे स्पीकर चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
दूसरा: पावरफुल साउंड
- स्पीकर ऑन करते हैं समझ में आता है कि यह सिर्फ दिखने में छोटा है लेकिन एक छोटे रूम के लिए इसमें अच्छा-खासा साउंड मिलता है।
- घर पर बर्थडे पार्टी हो या किटी पार्टी, डांस-मस्ती के लिए इसे बेशक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5W का साउंड आउटपुट मिलता है।
तीसरा: लंबा प्ले टाइम
- इस छोटे से पॉकेट स्पीकर में इनबिल्ट 400 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें लगातार 8 घंटे म्यूजिक एंजॉय किया जा सकता है।
- छोटा साइज होने से इसे कहीं भी कभी भी यूज किया जा सकता है। इसकी वर्किंग भी बेहद आसान है। इसे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें 11 मीटर की रेंज मिलती है।
- इसकी लंबाई 10 सेमी. चौड़ाई 4.5 सेमी. और ऊंचाई सिर्फ 5 सेमी. है। यह लाइटवेट तो ही है साथ ही इसे आईफोन, लैपटॉप और किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर: बाजार में किससे है मुकाबला?
- वैसे तो बाजार में इसके कई सारे कॉम्पीटिटर्स हैं लेकिन यह एमआई के 5W आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर को कड़ी चुनौती देता है।
- एमआई आउटडोर 5W ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल साइट दोनों जगह ही 1399 रुपए है।
- इसमें भी 5W का साउंड आउटपुट मिलता है लेकिन कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 वर्जन की सुविधा मिलती है।
- इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग भी दी गई है, जो विंगाजॉय के स्पीकर में नहीं मिलती।
- एमआई के स्पीकर में 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि विंगाजॉय के SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में सिर्फ 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
- यानी देखा जाए तो एमआई का स्पीकर कई मायनों में विंगाजॉय के SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर से बेहतर है लेकिन लुक्स की बात की जाए तो अपनी प्रीमियम अपील की बदौलत विंगाजॉय का स्पीकर यहां बेहतर नजर आता है।
FOR MORE : VISIT