मनीष सिसोदिया : गाली देकर गला थक गया होगा, अब ऑक्सीजन की कमी पर वो रिपोर्ट तो दिखा दें बीजेपी नेता


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली दे रही है. मैं सुबह से देख रहा हूं कि मीडिया में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री आकर एक ही काम कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं. एक तथाकथित रिपोर्ट बताई जा रही है कि दिल्ली में जब कोविड का पीक था तब ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और डिमांड 4 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई, ऐसा तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है. ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं. बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, वैसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं.

सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है. 
सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन मामले की सुनवाई करते हुए एक ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई थी. हमने इस ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की उनका कहना है कि उन्होंने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की या मंजूर ही नहीं की.  जब ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की या अप्रूव ही नहीं की तो यह रिपोर्ट है कहां? यह रिपोर्ट कौन सी रिपोर्ट है और कहां से आयी?

बीजेपी नेताओं का गला थक गया होगा, जरा बताएं रिपोर्ट कहां है : मनीष
बीजेपी के जो नेता सुबह से चैनल पर बैठकर चिल्ला रहे हैं उनका गला थक गया होगा. जरा चैन से बैठकर देखें कि रिपोर्ट कहां है? क्या कोई ऐसी रिपोर्ट है जिसको ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने साइन किया हो और अप्रूव किया हो?लाइये वो रिपोर्ट कहां है? मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट में लंबित मामलों में इस तरह के षड्यंत्र ठीक नहीं है.

बीजेपी अपने हेडक्वार्टर में बैठकर रिपोर्ट बनाती है : सिसोदिया
हम सब जानते हैं कि जब कोविड पीक पर था तब दिल्ली में ऑक्सीजन की दिक्कत हुई थी. केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सिस्टम का पूरा बंटाधार कर दिया था. ऑक्सीजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार की है. डॉक्टर चिल्ला रहे थे, हॉस्पिटल चिल्ला रहे थे, उसकी जिम्मेदारी लेने की जगह बीजेपी अपने हेड क्वार्टर में बैठकर मनगढ़ंत रिपोर्ट बनाती है और कहती है कि यह ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट है.

बीजेपी अब झगड़ालू पार्टी बन गई है, क्या डॉक्टर और अस्पताल झूठ बोल रहे थे
अगर ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने कोई रिपोर्ट बनाई है तो बीजेपी के नेता और बड़े-बड़े केंद्रीय मंत्री बताएं कि कहां है- वह रिपोर्ट और बताएं कि किस किस सदस्य ने उसको अप्रूव किया है. केंद्र सरकार के ऑक्सीजन मिसमैनेजमेंट के कारण लोगों ने अपनों को खोया है. क्या वे तमाम लोग झूठ बोल रहे हैं जो चिल्ला रहे थे कि उनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही? वे सब डॉक्टर क्या झूठ बोल रहे हैं, सारे अस्पताल झूठ बोल रहे हैं जिनके यहां संकट खड़ा हुआ और जिनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी.

ये सब लोग उस समय कोर्ट गए थे क्या यह सब झूठ बोल रहे हैं? मैं बीजेपी के नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अपनी पार्टी को संभालिए. ये बहुत झूठ बोलने लग गए हैं. ये अब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि भारतीय झगड़ालू पार्टी हो गई है. रोजाना किसी न किसी से झगड़ते रहते हैं. इन लोगों को कोई काम दीजिए वरना यह रोजाना यह झूठ बोलकर झगड़ते रहेंगे.

For More : VISIT

Previous Post Next Post