Punjab : प्रशांत किशोर ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात, 'प्रोजेक्‍ट सिद्धू' पर चर्चा! 10 बातें


चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुलाकात की.जानकारी के अनुसार, पंजाब कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं, सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही कलह को लेकर यह चर्चा हुई है. Punjab में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी को चिंता सता रही है कि इस अंदरूनी उठापटक के कारण चुनावों में उसकी संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

1. पिछले कुछ सप्‍ताहों में सिलसिलेवार राजनीतिक मुलाकातें करने वाले प्रशांत किशोर बैठक के लिए राहुल गांधी के घर पहुंचे.

2. सूत्र बताते हैं कि प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात करने के लिए राहुल की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी को लेकर अपनी बैठक कैंसिल कर दी.

3. राहुल-प्रशांत किशोर की यह बैठक पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं-सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस में ही रहते हुए उनके प्रबल आलोचक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शांति कायम करने के प्रयासों की पृष्‍ठभूमि में हुई. 
वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रशांत किशोर ने नवजोत सिद्धू को बीजेपी से कांग्रेस में लाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

4. राहुल गांधी और प्रशांत किशोर ने पिछली बार वर्ष 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान साथ 'काम' किया था, हालांकि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

5. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी जो चार घंटे तक चली थी. नवजोत ने प्रियंका के साथ इस बैठक का फोटो ट्वीट भी किया था.

6. प्रियंका ने ही बाद में नवजोत की अपने भाई राहुल से मुलाकात कराई थी जबकि पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष (राहुल) ने रिपोर्टरों से बातचीत में कहा था कि उनका सिद्धू के साथ मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है. 

7. इसके कुछ दिन बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से दिल्‍ली में मुलाकात की थी. बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा था, 'मैं सिद्धू साब के बारे में कुछ नहीं जानता. जो भी फैसला कांग्रेस अध्‍यक्ष लेंगी, हम उसका पालन करेंगे.' 

8. वैसे, जानकारी के अनुसार अमरिंद सिंह उस विचार के खिलाफ हैं जिसमें सिद्धू को पंजाब सरकार या पार्टी संगठन में 'सम्‍मानजनक स्‍थान' देने की बात है. 

9. आखिरी बैठक के बाद कांग्रेस सूत्रों के बीच उस फार्मूले पर  बात हुई थी जिसमें अमरिंदर सिंह के सीएम बने रहे और सिद्धू को 'एडजस्‍ट' करने के लिए पंजाब कांग्रेस संगठन को नया रूप दिया जाए.

10. प्रशांत किशोर ने पिछले सप्‍ताह अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी. कई अहम सियासी चुनावों के लिए रणनीति बना चुके प्रशांत किशोर ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अमरिंदर के साथ काम किया था.

For More : VISIT

Previous Post Next Post